Advertisement
ATM गार्ड हत्या मामला : पुलिस ने शिवम सहित तीन को किया गिरफ्तार
पटना : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम गार्ड कुंदन कुमार मालाकार के हत्याकांड मामले के तार अब दीघा से जुड़ रहे हैं. पुलिस ने दीघा इलाके से तीन शातिर अपराधी सरोज, कुर्जी के शिवम व अनीस को उठाया है और उनसे पूछताछ कर रही है.हालांकि, इस मामले में पुलिस को अभी उन दोनों के खिलाफ […]
पटना : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम गार्ड कुंदन कुमार मालाकार के हत्याकांड मामले के तार अब दीघा से जुड़ रहे हैं. पुलिस ने दीघा इलाके से तीन शातिर अपराधी सरोज, कुर्जी के शिवम व अनीस को उठाया है और उनसे पूछताछ कर रही है.हालांकि, इस मामले में पुलिस को अभी उन दोनों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं. इस कारण उन दोनों की गिरफ्तारी की बात स्वीकार नहीं की जा रही है. पुलिस इस बिंदु पर भी अनुसंधान कर रही है कि अपराधियों को संभवत: गार्ड ने पहचान लिया और इसके बाद एटीएम लूट में असफल रहने पर हत्या कर दी.
लोहार के निशानदेही पर बनाया गया स्केच: इधर, पुलिस तलवार को धार देनेवाले लोहार श्याम बाबू से जानकारी लेकर एक अपराधी का स्केच बनवा चुकी है. उक्त स्केच के अनुसार अपराधी की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. स्केच के आधार पर सरोज, शिवम और अनीस को उठाया गया है.पेशेवर थे अपराधी, पेचकस से खोल कर ले गये डीवीआर: पुलिस के अनुसार अपराधी पेशेवर थे, क्योंकि घटना को अंजाम देने के बाद वे बाहर लगे सीसीटीसी कैमरा और एटीएम के अंदर लगे डीवीआर को पेचकस से खोल कर अपने साथ ले गये. यह इस जानकारी को भी पुख्ता करता है, चोरों को एटीएम के संबंध में पूरी जानकारी थी.
हालांकि, फिलहाल पुलिस गार्ड की हत्या करने के लिए आने व एटीएम में हल्की-फुल्की तोड़-फोड़ कर पुलिस को दिग्भ्रमित करने की साजिश मान कर तफ्तीस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement