पटना: विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव ने सोमवार को विधानसभा में सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. कहा कि हम सरकार से हट गये तो आपका हाल क्या हो गया है. यह सरकार पूरी तरह से ठहर सी गयी है. हमरी उपलब्धियों को अलग कर रहे हैं तो आठ माह की उपलब्धियों का जिक्र करें. सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए विरोधी दल के नेता ने कहा कि जो भी उपलब्धि हासिल हुई है, वह एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुई है.
भोजनावकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का विरोध करते हुए श्री यादव ने कहा कि सड़कों के निर्माण के बाद छह घंटे में किसी छोर से पटना पहुंचने की घोषणा सरकार कर रही है. क्या यह सब मुख्यमंत्री नीतीश जी के कारण हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार साइकिल व पोशाक का पैसा दे रही है. यह गंठबंधन की सरकार का निर्णय था. भाजपा सहमत नहीं होती, तो साइकिल, पोशाक, रेडियो, अनुसूचित जाति को जमीन देने की योजना को सरकार लागू नहीं करा सकती थी. भाजपा की जीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ नहीं था. याद कीजिए जब गंठबंधन की बात हुई थी तो उस समय भाजपा के पास 34 विधायक थे और मुख्यमंत्री के पास सात.
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की चर्चा करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा, फरवरी 2013 में 48 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें 40.50 करोड़ की संपत्ति आत्मसात की गयी थी. फरवरी 2014 में महज तीन मामले में वृद्धि हुई है. वर्ष 2013 में कहा गया था कि 250 से कम आबादी वाले टोलों में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से पांच वर्षो में 37 हजार किमी सड़क का निर्माण किया जाना है. वर्ष 2014 में वहीं बात दोहरायी गयी है. आखिर पांच साल कब समाप्त होगा. पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वर्ष 2013 में कहा गया था कि मुख्यमंत्री चापाकल योजना के तहत 55 हजार 240 चापाकलों का कार्यान्वयन कराया जा रहा है. वर्ष 2014 में यह कहा जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में 43 हजार 105 चापाकलों का निर्माण किया गया.
इसी तरह वर्ष 2013 में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा 145 प्रखंड मुख्यालयों में पाइप जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है जिसमें अब तक 116 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है. वर्ष 2014 में बताया जा रहा है कि 131 योजनाएं पूर्ण की गयी हैं, प्रति केवल 15 में है. मिनी पाइप जलापूर्ति योजना में एक साल केवल 15 में प्रगति हुई है. वर्ष 2013 में बताया गया था कि अब तक बीपीएल परिवारों व एपीएल परिवारों, विद्यालयों व आंगनबाड़ी कें द्रों में छह लाख से भी ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. भाजपा के सरकार से हटने के बाद वर्ष 2014 में बताया जा रहा है कि अभी एक लाख 34 हजार 692 शौचालयों का निर्माण हुआ है.
सरकार यह बताये कि अभी तक जननायक कपरूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रवास योजना क्यों नहीं जमीन पर उतरी. छात्रवास के लिए जमीन भी मिली है? सरकार ने घोषणा की थी कि दिसंबर तक सभी जिलों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि तीन साल में बिजली पहुंचायेंगे. जब गंठबंधन की सरकार थी तो कानून का राज सरकार की प्राथमिकता में थी. अब अपराधियों के मन से भय समाप्त हो चुका है. सत्ताधारी दल का आरोप है कि अपराध बढ़ने के पीछे भाजपा ही है तो सरकार को सत्ता छोड़ देनी चाहिए. आखिर काहे के लिए सत्ता में बैठे हैं. हिंगोरा अपहरण कांड में सीआइडी ने जो रिपोर्ट दी है जिसमें बिचौलिये का काम करने की चर्चा सत्तारूढ़ दल के नेता की हुई है. सीआइडी की रिपोर्ट सरकार प्रकाशित करे. जदयू से जमशेद अशरफ चले गये, परवीन अमानुल्लाह चली गयी. शाहिद अली को सरकार ने कठघरे में खड़ा कर दिया है. सरकार मंत्री को डराकर अपने पास रखने की कार्रवाई कर रही है. . विधायक फंड के रास्ते पर थोड़ा-थोड़ा आ रहे हैं. विधायकों को मत बांधिये. विधायको पर बैरियर समाप्त करें, कहीं यह न कहना पड़े कि ‘तेरा क्या होगा कालिया’?