रोहतास : रोहतास जिले की पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जमीन के नीचे दबा कर रखे गये 72 बोरे विस्फोटक व 700 डेटोनेटर सहित दूसरे विस्फोट करने में सहायक सामग्री बरामद की. इससे पहले गुरुवार को डेहरी थाने के रूद्रपुरा गांव में मशरूम गोदाम से पुलिस ने 96 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, 35 लीटर परिष्कृत स्पिरिट, एक क्वायल तांबा तार व दो बंडल कच्च सूत बरामद किया गया.
पहले गोदाम और फिर खेत के नीचे छिपा कर रखे विस्फोटकों के जखीरे ने पुलिस सहित आम लोगों की नींद उड़ा दी है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले के आरोपित व यूपी के फरार अपराधी की कार व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. लेकिन, अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है.