संवाददाता, सिसवन/हसनपुरा (सीवान)
जब शिक्षक और शिक्षिका स्कूल में ही इश्क फरमाने लगे, तो उस विद्यालय के छात्रों का भविष्य का क्या होगा़, इसकी कल्पना आप और हम कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एमएच नगर थाने के डेराराय के बंगरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रखंड शिक्षिका व सहायक शिक्षक को विद्यालय में ही इश्क फरमाते हुए लोगों ने देख लिया.
इस पर स्थानीय लोगों ने दोनों को हटाने की मांग को लेकर विद्यालय में ताला जड़ दिया. घटना शनिवार की है. सोमवार को भी उक्त विद्यालय में ताला लटका रहा. विद्यालय बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. ग्रामीण शिवजी सिंह, दिलीप तिवारी, रामनाथ सिंह, रामप्रवेश सिंह, चंद्रमा सिंह तथा धूपनाथ सिंह ने बताया कि उक्त शिक्षक व शिक्षिका जब-तक नहीं हटेंगे, तब-तक हम लोग अपने बच्चों को विद्यालय में नहीं भेजेंगे और पठन-पाठन बंद रहेगा़ इन शिक्षकों के चलते विद्यालय विद्यालय की स्थिति बिगड़ने लगी है. इसकी सूचना मिलते ही सिसवन के बीइओ गुलाम सरवर व एचएम ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया़ बीइओ ने लोगों से शीघ्र ही दोनों शिक्षकों को हटाने का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए़