पटना : बिजली दर में प्रस्तावित वृद्धि के विरोध में भाकपा माले ने 23 फरवरी को बिहार बंद का आयोजन किया है. जानकारी माले के राज्य सचिव कुणाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने, पंचायत स्तर पर शराब की दुकानें बंद कराने और छोटे किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पूरे राज्य में 20 से 22 फरवरी तक विरोध कार्यक्रम चलाया जायेगा.