जिलाधिकारी ने किया सेंट्रल जेल का निरीक्षण
बक्सर . जिलाधिकारी रमन कुमार ने रविवार को सेंट्रल जेल और ओपेन जेल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए अन्यथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि सीसी टीवी कैमरा और मेटल डिटेक्टर बंद पड़ा हुआ है. जिलाधिकारी ने जेल में लगे सीसी टीवी कैमरा और मेटल डिटेक्टर को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को अपडेट रहने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने बताया कि जेल में कैदियों के खानपान, उनके मानसिक विकास, व्यक्तित्व विकास और अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया गया. डीएम ने कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जेल में पानी सप्लाइ की जांच के लिए पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इस दौरान जेल अधीक्षक आरके चौधरी और अशोक कुमार सिंह सहित जेल के अन्य कर्मी उपस्थित थे.