फुलवारीशरीफ : संपतचक प्रखंड कार्यालय के पीछे फौजी गौरव कुमार घर में चोरों ने धावा बोल तेरह लाख के गहने चुरा लिये. हैदराबाद में तैनात फौजी गौरव कुमार के मंझले भाई सुगंध ने बताया कि पूरा परिवार दादा के श्राद्ध में हरनौत गया हुआ था.गुरुवार की देर रात वह घर पहुंचा, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. सौरभ ने बताया कि इसी दौरान उसके घर की चहारदीवारी फांद कर बगल के तीन आदमी संजय महतो, चीकू और मनोज ठठेरा भाग रहे थे. उसने शोर मचाया और गोपालपुर थाने की पुलिस को खबर की. सौरभ के मुताबिक फौजी भाई की पत्नी के ग्यारह लाख और मम्मी के दो लाख गहने चोरी हो गये है. थानेदार अमित कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
सीमा पर पहरेदारी करने वाले फौजी के घर लाखों की चोरी
फुलवारीशरीफ : संपतचक प्रखंड कार्यालय के पीछे फौजी गौरव कुमार घर में चोरों ने धावा बोल तेरह लाख के गहने चुरा लिये. हैदराबाद में तैनात फौजी गौरव कुमार के मंझले भाई सुगंध ने बताया कि पूरा परिवार दादा के श्राद्ध में हरनौत गया हुआ था.गुरुवार की देर रात वह घर पहुंचा, तो देखा कि दरवाजे […]
प्रथमदृष्टया चोरी का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. जिस अलमारी में गहने थे उसका लॉकर भी टूटा नहीं था . थानेदार ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर संजय महतो, चीकू और मनोज ठठेरा के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement