पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नरेन्द्र मोदी के चाय बेचने पर संदेह जताने और खुद के ‘‘वास्तविक’’ चाय विक्रेता होने का दावा करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता नन्द किशोर यादव ने आज कहा कि एक चीज स्पष्ट है कि राजद प्रमुख स्वीकार करते हैं कि कोई चाय विक्रेता प्रधानमंत्री बन सकता है.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा, ‘‘यह दूसरी बात है कि वह खुद को वास्तविक चाय विक्रेता होने का दावा कर नरेन्द्र मोदी के साथ दौड़ में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं. यह चीज स्पष्ट है कि वह स्वीकार कर रहे हैं कि कोई चाय विक्रेता देश का प्रधानमंत्री बनेगा.’’
उन्होंने कहा कि बयान यह भी दर्शाता है कि चाय विक्रेता की पृष्ठभूमि से होना कोई नुकसानदायक नहीं बल्कि शीर्ष संवैधानिक पद पर विराजमान होने के लिए लाभकारी स्थिति है.