जहानाबाद (नगर).
सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तथा आम जनता के खुशहाली के लिए भाकपा द्वारा समाहरणालय का घेराव किया गया. महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ समाहरणालय घेराव के दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाहरणालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर दिया गया. जिसके कारण अधिकारी व कर्मी समाहरणालय से बाहर ही भटकते रहे. भाकपा द्वारा दो घंटे तक समाहरणालय का घेराव के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में पूंजीपतियों के हिफाजत करने में भाजपा और कांग्रेस में होड़ मची हुई है. पूंजीपति वर्ग देश में संचार माध्यमों से दो दलीय प्रणाली को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं.
देश में भ्रष्टाचार एवं सांप्रदायिकता के सहारे आम मजदूर किसानों पर आक्रामक होकर लूट-खसोट में लगे हुए हैं. महंगाई बेलगाम है सरकारी योजनाओं में लूट मची हुई है. देश की संपत्ति चंद निजी हाथों में है. नेताओं ने किसान मजदूरों को तीन हजार रुपया मासिक पेंशन देने, गरीबों के सस्ते दर पर अनाज देने, भूमिहीनों को जमीन देने, मनमाने बिजली बिल पर रोक लगाने, नौकरशाही पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे. घेराव कार्यक्रम को अंबिका प्रसाद, चंद्रमणि प्रसाद, बैजनाथ शर्मा, तपेश्वर सिंह, आफताब आलम कादरी आदि ने संबोधित किया. दो घंटे के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार मौके पर पहुंच घेराव कर रहे भाकपा कार्यक र्ताओं की गिरफ्तारी किया. जिसके उपरांत समाहरणालय का मुख्य द्वार खुला.