21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 के लिए विवाद, पत्नी ने दी जान

पत्नी को बचाने में पति झुलस कर जख्मी एक हजार रुपये को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा मनेर : थाना क्षेत्र के दरवेशपुर में बुधवार की अहले सुबह एक हजार रुपये को लेकर पति व पत्नी के बीच नोक-झोंक व मारपीट हुई. इससे गुस्से में रही पत्नी ने अपने उपर केरोसिन छिड़क कर खुदकुशी कर […]

पत्नी को बचाने में पति झुलस कर जख्मी
एक हजार रुपये को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा
मनेर : थाना क्षेत्र के दरवेशपुर में बुधवार की अहले सुबह एक हजार रुपये को लेकर पति व पत्नी के बीच नोक-झोंक व मारपीट हुई. इससे गुस्से में रही पत्नी ने अपने उपर केरोसिन छिड़क कर खुदकुशी कर ली.
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, पत्नी को बचाने में पति भी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. बताया जाता है कि दरवेशपुर गांव निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर पपलु पासवान (40 वर्ष) ने अपनी पत्नी रिंकू देवी (35 वर्ष) को रखने के लिए साढ़े तीन हजार रुपये दिये थे. बुधवार की अहले सुबह किसी कार्य के लिए पपलु ने अपनी पत्नी से रखा हुआ पैसा मांगा. पत्नी ने पति को जिसमें से ढाई हजार रुपये दिये.
जब पति ने कहा कि मैंने तो साढ़े तीन हजार रुपये दिये थे, तो पत्नी इतना ही पैसा देने की बात कहने लगी, जिसे लेकर पति–पत्नी के बीच जम कर नोक-झोंक हुई. इसके बाद पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. पति की पिटाई से गुस्सायी पत्नी ने घर के गलियारे में केरोसिन अपने पूरे शरीर पर छिड़ कर आग लगा कर खुदकुशी कर ली. वहीं, पत्नी को बचाने के दौरान पति पपलु पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
मनेर पुलिस मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर कर परिवारों को सौंप दिया. इधर, पपलु के भतीजे ने बताया कि दोनों की 12 साल पहले शादी हुई थी और उनके चार बजे हैं. मामला सिर्फ एक हजार रुपये के लिए भड़का था. मृतका के पिता रामेश्वर पासवान ने मनेर थाना में प्रताड़ना व हमेशा शराब पीकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.
सूचना के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी रवींद्र कुमार मामले की जांच करने पहुंचे. थानाध्यक्ष एकरामुल हक ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें