पटना: मुख्य सचिव के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए पटना पुलिस ने सुलतानगंज थाने के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 16 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है. टीम को छापामारी करने, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान करने व कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की शक्ति दी गयी है.
पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, पुलिस एक्ट में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है. उस एक्ट का अनुपालन नहीं हो रहा था. अब उसे सख्ती से लागू किया जायेगा.
15 जनवरी को मुख्यमंत्री के स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक में हर जिले में स्पेशल टीम गठित करने का निर्देश सभी जिलों के डीएम व एसपी को दिया गया था. सूत्रों के अनुसार जिलों में टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया है. जहां तक निगरानी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाने की बात है, तो अब तक सिर्फ पटना में ही टीम का गठन किया गया है.
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, टीम की मॉनीटरिंग ग्रामीण एसपी करेंगे, जबकि नेतृत्व सुलतानगंज के इंस्पेक्टर अनुप लाल मंडल करेंगे. इनके अलावा मनेर के अवर निरीक्षक बबन प्रसाद, सिंगोड़ी के अवर निरीक्षक राजवंश सिंह, मोकामा के अवर निरीक्षक रमेश झा, रानीतालाब के अवर निरीक्षक रामदयाल सिंह, मरांची के अवर निरीक्षक विजय शंकर, गोपालपुर के सहायक अवर निरीक्षक शिव प्रसाद यादव, बहादुरपुर के सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव राम, भगवानगंज के अवर निरीक्षक जगदीश मंडल, कदमकुआं के सहायक अवर निरीक्षक ब्रज लाल हेंब्रम, मालसलामी के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णनंदन प्रसाद सिंह के अलावा पांच सिपाहियों को रखा गया है. टीम का मुख्यालय पुलिस लाइन स्थित पीसीआर होगा