Advertisement
अनुमंडल कार्यालय का किया घेराव
मसौढ़ी : सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान से वंचित धनरूआ प्रखंड की वीर पंचायत के विभिन्न गांवों के दर्जनों ग्रामीण गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे व अपनी मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. बाद में वे प्रभारी एसडीओ सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से मिले और बीते कई माह से पेंशन भुगतान न […]
मसौढ़ी : सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान से वंचित धनरूआ प्रखंड की वीर पंचायत के विभिन्न गांवों के दर्जनों ग्रामीण गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे व अपनी मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. बाद में वे प्रभारी एसडीओ सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से मिले और बीते कई माह से पेंशन भुगतान न होने की शिकायत दर्ज करायी. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक वीर पंचायत के दर्जनों लाभुक गुरुवार को कई वाहनों में सवार होकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय का घेराव किया . बाद में वे एसडीओ के छुट्टी पर होने के कारण प्रभारी एसडीओ सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूनम कुमारी से मिले और अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी.
अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि बीते साल अगस्त माह से ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान नहीं किया जा सका है, जबकि बीते अप्रैल माह में ही पंचायत सचिव ने रजिस्टर पर उनका हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान ले लिया था, लेकिन उनकी पेंशन का भुगतान नहीं किया गया और वे उन्हें अब तक टरका रहे हैं. इधर, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इस संबंध में उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस बाबत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में बीडीओ से मामले की जांच करने व उसकी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके .
गौरतलब है कि बीते 24 अक्तूबर को लाभुक जिला पदाधिकारी से भी मिले थे और अपनी पेंशन के भुगतानन होने की शिकायत दर्ज करायी थी .डीएम की सलाह पर वे बीडीओ से भी मिले थे और बीडीओ ने पंचायत सचिव को बुला कर फटकार भी लगायी थी .बाद में इस संबंध में डीएम के पत्र के आलोक में एसडीओ ने उन्हें गुरुवार को कार्यालय आकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी.
लाभुकों ने बताया कि एसडीओ के बुलावे पर ही वे गुरुवार को उनसे मिलने अनुमंडल कार्यालय आये थे , लेकिन उनके छुट्टी पर रहने के कारण वे प्रभारी एसडीओ सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से मिले और अपनी शिकायत दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement