Advertisement
बिहार ग्रिड के मुख्य प्रबंधक के घर चोरी, गीजर भी ले गये चोर
पटना : आशियाना-दीघा रोड में मौजूद बिहार ग्रिड के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता के घर को चोरों ने खंगाल दिया. मकान में ताला बंद था और पूरा परिवार आउट आॅफ सिटी था, इसका फायदा उठाकर चोर छत के रास्ते अंदर घूसे और दरवाजा काटकर पूरा मकान खंगाल दिया. चोर इस दौरान एसी, एलइडी, गहने, […]
पटना : आशियाना-दीघा रोड में मौजूद बिहार ग्रिड के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता के घर को चोरों ने खंगाल दिया. मकान में ताला बंद था और पूरा परिवार आउट आॅफ सिटी था, इसका फायदा उठाकर चोर छत के रास्ते अंदर घूसे और दरवाजा काटकर पूरा मकान खंगाल दिया. चोर इस दौरान एसी, एलइडी, गहने, पांच हजार नगदी चुरा ले गये. चौंकाने वाली बात यह है कि रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अगले दिन सुबह चोर बाइक से दोबारा आये और बाथरूम में लगा गीजर भी ले गये. पटना लौटने पर मकान मालिक ने राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया है.
दरअसल, मनोज कुमार गुप्ता किसी काम से शहर से बहार गये थे. इस दौरान मकान खाली था, ताला बंद था. रविवार की रात चोर छत के रास्ते उनके घर में घूस गये, धारदार हथियार से मुख्य दरवाजे को काट दिया और बेडरूम तक पहुंच गये.
चोरों ने गहने और कैश ज्यादा नहीं मिलने की स्थिति में घर में मौजूद कीमती सामान पर हाथ साफ किया. चोर नये कपड़े, बाइक, कार की चाबी तक उठा ले गये. पड़ाेसी ने मनोज कुमार गुप्ता को फोन किया. पड़ोसी ने पूछा कि आपने गीजर बनाने के लिए भेजा है क्या, तब उन्होंने कहा कि नहीं वह तो शहर से बाहर हैं. इस तरह उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement