Advertisement
छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा
दानापुर : छेड़खानी का विरोध करना किशोरी समेत पिता व चाचा को महंगा पड़ा. मनचलों ने घर में घुस कर पिता उसके भाई व नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. यह घटना शाहपुर थाने के दियारे के माधोपुर गांव में गुरुवार […]
दानापुर : छेड़खानी का विरोध करना किशोरी समेत पिता व चाचा को महंगा पड़ा. मनचलों ने घर में घुस कर पिता उसके भाई व नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया.
यह घटना शाहपुर थाने के दियारे के माधोपुर गांव में गुरुवार की रात घटी. इस संबंध में पीड़िता के जख्मी पिता ने स्थानीय थाने में गोविंद, वजीर राय, अरुण राय, गुंगा राय, गौतम कुमार व नीरज कुमार समेत आधा दर्जन के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे में पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी 15 वर्षीया पुत्री गुरुवार को शाम में छत पर बैठी हुई थी. इसी दौरान पड़ोसी वजीर राय के पुत्र गोविंद ने मेरी बेटी को मोबाइल दिखा कर इशारा कर रहा था और बोल रहा था कि मोबाइल तुम ले जाओ. इस पर मेरी बेटी ने विरोध कर छत से उतर गयी. इसके बाद गोविंद घर में आकर मेरी उसके साथ छेड़खानी करने लगा.
मेरी बेटी चिल्लाई तो मैं अपने दरवाजे से घर में आया और गोविंद को ऐसा करने से मना किया तो उसे उसने हमें व मेरी बेटी और मेरे छोटे भाई के साथ गाली-गालौज करने लगा.
हल्ला सुन कर गोविंद के पिता वजीर राय, अरुण राय, गुंगा राय, गौतम, नीरज समेत आधा दर्जन लोग लाठी व रॉड से लैस होकर मेरे घर पर चढ़ कर मारपीट करने लगे. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता के बयान पर नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपित गांव छोड़ कर फरार हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement