9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने कहा, मेरे जीवित रहते मोदी पीएम नहीं बन सकते

बख्तियारपुर : धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा लगा कर कुछ बहुरुपिये आपको ठगने के प्रयास में है. सत्ता के खातिर आरएसएस व भाजपा से गलवहियां करने वाले लोग वोट के खातिर अल्पसंख्यकों के हितैषी होने का झांसा दे रहे हैं. हमें सावधान रहना होगा. नहीं तो वे फिर अपनी इरादों में सफल होकर पूरे देश का सत्यानाश […]

बख्तियारपुर : धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा लगा कर कुछ बहुरुपिये आपको ठगने के प्रयास में है. सत्ता के खातिर आरएसएस व भाजपा से गलवहियां करने वाले लोग वोट के खातिर अल्पसंख्यकों के हितैषी होने का झांसा दे रहे हैं. हमें सावधान रहना होगा. नहीं तो वे फिर अपनी इरादों में सफल होकर पूरे देश का सत्यानाश कर देंगे.

उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अथमलगोला प्रखंड के गंज पर गांव में आयोजित बाबा कारिख की पूजनोत्सव के मौके पर उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने नरेंद्र मोदी को देश के लिए खतरा बतलाते हुए कहा कि जब तक लालू प्रसाद जिंदा है, नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा कि अगर गलती से वह प्रधानमंत्री बन गये, तो पूरा राष्ट्र गोधरा की तरह धू-धू कर जल उठेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव ने किया. मौके पर संजय कुमार यादवेंदु, मिथिलेश यादव उर्फ मिथ्थे भैया, जितेंद्र कुमार, अनिल विद्यार्थी आदि मौजूद थे. वहीं पटना लौटने के दौरान प्रखंड के रानीसराय गांव में स्थित बाबा कारिख के मंदिर में लालू प्रसाद ने पूजा-अर्चना की.

वहीं पटना से अथमलगोला जाने के क्रम में सोमवार को फतुहा चौराहा पर दयानंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी जुट जाने का आह्वान किया. मौके पर प्रदेश राजद महासचिव श्याम नंदन यादव, जिला प्रवक्ता मृत्युंजय यादव, राजकुमार यादव, मनोज कुमार यदुवंशी, गजेंद्र प्रसाद, विभूति भूषण, संदीप कुमार, सोनू कुमार, मनोज सिंह आदि मौजूद थे. वहीं जेठूली में प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रताप राय एवं खुसरूपुर में राजद नेता अनुज कुमार के नेतृत्व में लालू प्रसाद का स्वागत राजद कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें