मधुबनी : निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को डीआरडीए के सामने स्थित एक होटल से ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर प्रमंडल के जूनियर इंजीनियर गिरीश चंद्र साह को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
श्री साह लदनियां में पदस्थापित हैं. निगरानी विभाग की कार्रवाई इतनी गुप्त रूप से की गई कि इसकी भनक किसी को नहीं लग सकी. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग राधेश्याम राम को भी इसकी जानकारी नहीं मिली. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने निगरानी विभाग की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एक जेई को होटल में पांच हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है जिसे निगरानी की टीम पटना ले गयी है.