Advertisement
पूजा पंडाल में देश विरोधी नारे लिखे होने पर आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग, हंगामा
पटना/बख्तियारपुर : खाली पड़े पूजा पंडाल में देश विरोधी नारे व देवी दुर्गा के संबंध में टिपण्णी लिखे पोस्टर चिपकाये जाने पर आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को बख्तियारपुर बाजार में जम कर हंगामा व उत्पात मचाया . लोग प्रशासन से परचा चिपकाने वाले तत्वों की पहचान कर अविलंब दंडित करने की मांग कर रहे थे. […]
पटना/बख्तियारपुर : खाली पड़े पूजा पंडाल में देश विरोधी नारे व देवी दुर्गा के संबंध में टिपण्णी लिखे पोस्टर चिपकाये जाने पर आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को बख्तियारपुर बाजार में जम कर हंगामा व उत्पात मचाया .
लोग प्रशासन से परचा चिपकाने वाले तत्वों की पहचान कर अविलंब दंडित करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर पहुंच कर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल खुद वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के रवाइच ठाकुरबाड़ी के पास एक खाली पड़े पूजा पंडाल में लोगों ने सुबह एक परचा सटा हुआ देखा, जिसमें देश विरोधी नारों के साथ देवी दुर्गा के संबंध में टिपण्णी लिखी हुई थी. परचा सटे रहने की बात धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गयी और लोगों का हुजूम जमा हो गया .
इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे पोस्टर चिपकाने वालों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये. हालांकि, सूचना मिलते ही एएसपी मनोज कुमार तिवारी व थाना अध्यक्ष अजय कुमार वहां पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु उपद्रवी सुनने को तैयार नहीं थे. लोगों ने रवाइच गांव के समीप राज्य पथ- 106 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया तथा फिर बाजार जबरन बंद करवाने लगे. इस बीच कुछ शरारती तत्वों ने कुछ खास दुकानों को निशाना बनाते हुए तोड़ -फोड़ करने की कोशिश की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मनु महाराज व जिलाधिकारी संजय अग्रवाल काफी संख्या में पुलिस बल के साथ बख्तियारपुर पहुंचे तथा उपद्रवियों को बाजार से खदेड़ा.
इस दौरान पुलिस के द्वारा तीन-चार लोगों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है. मामले में स्थानीय प्रशासन ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है
इस बीच जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने बख्तियारपुर में माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया ,परंतु प्रशासन की मुश्तैदी से इसे विफल कर दिया गया .
उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने भी इस तरह का प्रयास किया है उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. वहीं, एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि चाहे वे पोस्टर साटने वाले हों अथवा बाजार में उपद्रव मचाने वाले, किसी के साथ भी कोई रियायत नहीं बरती जायेगी. उन्होंने कहा की वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस बीच प्रशासन ने एहतियातन पूरे बाजार में रैपिड एक्शन फोर्स सहित अर्धसैनिक बलों को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया. इस तरह प्रशासन की मुश्तैदी से स्थिति बिगड़ते- बिगड़ते बच गयी.
पुलिस का फ्लैग मार्च
इस बीच एसएसपी मनु महाराज व एएसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च किया .इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों को निडर होकर दुकान खोलने को कहा . पुलिस की इस कार्रवाई के बाद दुकानें खुल गयीं.
शांति समिति की बैठक
बिगड़ते हालात से निबटने के उपरांत जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल व एएसपी मनु महाराज ने क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों के साथ थाने में शांति समिति की बैठक की.
बैठक में जिलाधिकारी व एएसपी ने लोगों के क्षेत्र में शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement