Advertisement
अनिसाबाद में दो मोबाइल दुकानों में लाखों की चोरी
पटना. पटना पुलिस की तमाम गश्ती को धत्ता बताते हुए चोर लगातार घरों व दुकानों को निशाना बना रहे है. एक सप्ताह के अंदर एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सरदर्द बने हुए है. गर्दनीबाग के अनिसाबाद में चोरों ने एक साथ दो दुकानों का ताला तोड़ कर […]
पटना. पटना पुलिस की तमाम गश्ती को धत्ता बताते हुए चोर लगातार घरों व दुकानों को निशाना बना रहे है. एक सप्ताह के अंदर एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सरदर्द बने हुए है. गर्दनीबाग के अनिसाबाद में चोरों ने एक साथ दो दुकानों का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की कीमती समान, महंगे मोबाइल फोन चुरा ले गये. इस संबंध में दोनों दुकानदारों ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि अनिसाबाद में बेऊर निवासी गौरव का मोबाइल दुकान है. उनके दुकान के सटे कंकड़बाग निवासी संदीप कुमार की भी मोबाइल दुकान है. दोनों ही दुकानदारों को सुबह में जानकारी मिली कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है. वे लोग जब अपने-अपने दुकानों पर पहुंचे, तो पाया कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है.
चोर महंगे मोबाइल ले गये है और सस्ते मोबाइल को हाथ नहीं लगाया है. गौरवकी दुकान से चोरों ने करीब पांच लाख के मोबाइल फोन व 50 हजार नकद चुरा लिये है, जबकि संदीप के दुकान से करीब दो लाख रुपये कीमत के मोबाइल व नकदी ले जाने में सफल रहे हैं. दोनों ही दुकानदार गुरुवार को प्रतिदिन की तरह दस बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने एफएसएल से जांच करायी है और चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन, किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement