पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली शहादरा छोटी मंदिर के पास मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे स्कूल से घर जा रहे साइकिल सवार दो भाइयों को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जख्मी दोनों भाइयों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. इधर, घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के चालक को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी.
साथ ही विरोध में सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों का कहासुनी हुई. दो घंंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम हटवाया. कटरा बाजार मुहल्ला निवासी राजू प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ गोलू अपने आठ वर्षीय भाई मोहन के साथ स्कूल से घर साइकिल से लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि, सबसे ज्यादा चोट राहुल को आयी है.
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के चालक विनोद को पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. इसी बीच आक्रोशित लोगों ने सिमली शहादरा के पास अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, जिसके भय से चालक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था, जिससे यह घटना घटी है.
बिगड़ा परिचालन का गणित
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.इस दरम्यान पुलिस से कहासुनी भी हुई. हालांकि, लगभग चार बजे पुलिस ने सड़क जाम हटवाया. इधर, सड़क जाम की स्थिति में मालसलामी से फतुहा जानेवाले ऑटो, बस व अन्य वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया था. जाम हटाये जाने के बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाया.