सहरसा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनाव में राजग और संप्रग के ताश के पत्ते की तरह ढह जाने का दावा करते हुए आज कहा कि हमलोगों के फेडरल फंट्र बनाने हवावाज लोग बेचैन हो रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जदयू द्वारा आज सहरसा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि देश में असली विकल्प के लिए मोर्चाबंदी शुरु हो गयी है. आगे की बात हो रही है. हमलोग संघीय मोर्चा बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित फेडरल फ्रंट बन रहा है जो असली विकल्प बनेगा. हवाबाज लोग बैचेन हो रहे हैं, राजग और संप्रग ताश के पत्ते की तरह ढह जाएंगे.
नीतीश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जिन्होंने इस फ्रंट को खारिज कर दिया है की ओर निशाना साधते हुए कहा कि कोलकाता में कल भाजपा की रैली थी वहां भी परेशानी हो गयी और अभी फेडरल फंट्र बना नहीं कि घबराहट और बैचेनी शुरु हो गयी.
उन्होंने कहा कि उनकी हवा नकली है और इमारत मजबूत नहीं है बादलों की पीठ पर इमारत बनाने की कोशिश हो रही है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि एक हैं अफवाह वाले हैं, जिनसे सावधान कर दिया और दूसरे हैं कानों-कान वाले जिनको लगा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो अनर्थ हो जाएगा और हमें श्रेय मिल जाएगा, लोगों ने व्यवधान पैदा कर दिया.
कांग्रेस नीत केंद्र की संप्रग सरकार पर प्रहार करते हुए नीतीश ने कहा कि दिल्ली में ऐसे लोग बैठे हुए हैं जिनकी आंख पर पट्टी बंधी है. बिहारवासियों की आकांक्षा और उनकी जरुरतों को नजर अंदाज किया जा रहा है. गरीब बोलते कम है, उनकी ताकत को लोग नजरअंदाज न करें.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी संकल्प रैली को संबोधित किया और विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी. समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने किया.