Advertisement
14 लाख की आबादी के लिए ब्लड बैंक में उपलब्ध हैं मात्र 27 यूनिट रक्त
राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर विशेष रक्त अधिकोष खाली, जा रही मरीजों की जानें त्रिपुरारी मिश्रा मुंगेर : पहली अक्टूबर को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. किंतु यह आयोजन महज एक औपचारिकता होगी़ क्योंकि यहां सालों पर विभिन्न मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन तो किया जाता है. किंतु संग्रहित ब्लड को […]
राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर विशेष
रक्त अधिकोष खाली, जा रही मरीजों की जानें
त्रिपुरारी मिश्रा
मुंगेर : पहली अक्टूबर को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. किंतु यह आयोजन महज एक औपचारिकता होगी़ क्योंकि यहां सालों पर विभिन्न मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन तो किया जाता है. किंतु संग्रहित ब्लड को मनमाने तरीके से वितरण करने के कारण ब्लड बैंक खाली ही रहता है. इस साल कुल 113 लोगों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया, किंतु वर्तमान समय में यहां मात्र 27 यूनिट ब्लड ही उपलब्ध है. जिनमें पांच प्रमुख ग्रुप के एक भी यूनिट ब्लड रक्त अधिकोष में नहीं हैं.
ब्लड के अभाव में गयी मरीज की जान : जमालपुर निवासी मो. नूर के 17 वर्षीय पुत्र मो. शहबाज थैलेसिमिया रोग से ग्रसित था. जिन्हें ए पोजेटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ाया जाता था़ परिजनों के अनुसार उनके रिश्तेदार में कोई ऐसे नहीं बचे थे, जिन्होंने शहबाज के लिए ब्लड डोनेट नहीं किया हो़ किंतु जुलाई महीने में शहबाज को जब ब्लड चढ़ाने की नौबत आयी तो ब्लड बैंक में ए पोजेटिव ग्रुप का ब्लड ही उपलब्ध नहीं था और न ही उनके कोई रिश्तेदार उन्हें ब्लड उपलब्ध कराने में सक्षम हो पाये. नतीजतन शहबाज की मौत हो गयी़ शहबाज तो महज एक उदाहरण है, इसके पहले भी कई लोगों की जान ब्लड के अभाव में हो चुकी है़ अभी भी जिले में कई ऐसे मरीज हैं, जिन्हें थैलेसिमिया की बीमारी है़
वर्तमान समय में लक्ष्मणपुर जमालपुर निवासी मनोज मंडल के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, दुर्गापुर धरहरा निवासी अशोक सिंह के 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार तथा बेलन बाजार निवासी 55 वर्षीय सुमन भी थैलेसिमिया से ग्रसित हैं. चिकत्सकों के अनुसार थैलेसिमिया के मरीजों को हर दस दिन बाद ब्लड चढ़ाना पड़ता है़
कहते हैं प्रभारी
ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन ने बताया कि रक्त संग्रह करने के लिए लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है़ निहायत जरूरतमंद मरीजों को बिना एक्सचेंज का ही ब्लड उपलब्ध कराया जाता है़ जिसके कारण वर्तमान समय में ब्लड यूनिट की कमी हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement