पटना: 2277.05 करोड़ से 25 पुलों और सड़कों का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 16 पुल व चार सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास और पांच सड़कों का कार्यारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ वर्षो में सूबे में बड़े पैमाने पर स्टेट हाइवे का निर्माण हुआ है. नेशनल हाइवे केंद्र को बनाना था, लेकिन उसने नहीं बनाया.
राज्य सरकार ने अपने स्तर से नेशनल हाइवे का निर्माण कराया, लेकिन उसके 996 करोड़ रुपये केंद्र ने अब तक नहीं दिये हैं. उन्होंने कहा कि स्टेट हाइवे व बृहद जिला सड़कों के निर्माण के बाद राज्य सरकार का जोर ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को और विकसित किया जायेगा. सरकार ने कहीं से भी छह घंटे में राजधानी पहुंचने के लिए सड़क निर्माण कराने का लक्ष्य बनाया था. काफी हद तक इसमें सफलता मिली है.
उन्होंने कहा कि हम विश्वास का सेतु बनाते हैं. सहरसा में हाल ही में बलुआहा पुल का उद्घाटन किया है. इस पुल ने मिथिलांचल के दो भागों को जोड़ दिया है. पुल-सड़कों के निर्माण के लिए कई एजेंसियों से हम ऋण भी ले रहे हैं. हम तो बजट से बाहर जाकर भी पुलों का निर्माण करा रहे हैं. जब 2005 में पहली बार हमारी सरकार बनी थी, तब पथ निर्माण विभाग का बजट मात्र चार हजार करोड़ का था, आज 34 हजार करोड़ का है. इसे 40 हजार करोड़ के आसपास ले जाना है. जल्द ही सूबे में तीन महासेतु होंगे. गंडक नदी पर सोन-दाउदनगर और सुल्तानगंज में गंगा पर पुल निर्माण शुरू होगा. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सूबे में सड़क व पुलों के निर्माण की विस्तार से जानकारी दी. समारोह में मंत्री विजय चौधरी, श्याम रजक, सांसद ललन सिंह, हरि मांझी, विधायक विजय कुमार मिश्र व पवन कुमार जायसवाल मौजूद थे.
किन-किन सडक व पुलों का किया सीएम ने शिलान्यास व कार्यारंभ
जिला पुल लागत
मुजफ्फरपुर बूढ़ी गंडक, आथर घाट 35.55
लखीसराय हरोहर नदी, सदाय बिगहा 30.68
लखीसराय हरोहर नदी, सुरजीचक गांव 25. 87 करोड़
दरभंगा बागमती पचकुटिया घाट 22. 90 करोड़
लखीसराय हरोहर नदी पर पाली गंव 21. 51 करोड़
कटिहार महानंदा नदी पर बरसोई में 19. 65 करोड़
कैमूर कर्मनाशा नदी पर जंदाहा में 13. 09 करोड़
मधुबनी मधेपुरा जनकी नगर टोला में 9. 95 करोड़
पटना पुनपुन नदी पर राजघाट-नवादा में 8. 75 करोड़
बांका ओढनी नदी पर दरहा गांव में 8. 33 करोड़
जहानाबाद गंगहरी नदी पर धुरिया गांव में 5. 28 करोड़
मधुबनी बिहुला नदी पर सारथ पथ में 4. 68 करोड़
बांका ओढनी नदी पर पिण्ड्रान गांव में 4. 58 करोड़
पूर्वी चंपारण अरुआ नदी पर पुनहरिया में 4. 19 करोड़
पटना मोरहर नदी पर नदौल में 3. 94 करोड़
बांका डकरा नदी पर शासन गांव में 2. 79 करोड़
मुजफ्फरपुर बूढी गंडक पर द्वारिका नगर में 35. 54 करोड़
लखीसराय हरोहर नदी पर सदाय बिगहा में 30. 68 करोड़
रोड के तर्ज पर बनेगी ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के तर्ज पर ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी बनायी जायेगी. उन्होंने माना कि जिस तरह पुलों का मेंटेनेंस होना चाहिए, वह नहीं हो रहा है. बिहार में भी रेलवे ब्रिज इंजीनियरिंग के तर्ज पर पुल इंजीनियरिंग सेल बनेगा. यह नियमित रूप से पुलों का निरीक्षण करेगा व उनकी कमियां दूर करेगा. रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत बाढ़ में ध्वस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए अलग आवंटन होगा. सड़क निर्माण करनेवाली एजेंसियों को पांच वर्षो तक उसकी नियमित निगरानी और मरम्मत का काम भी करना होगा.