पटना: शास्त्री नगर के आशियाना बाद दीघा रोड स्थित नीलकंठ कॉलोनी में सोमवार की रात 25 वर्षीय राहुल ने पंखे से लटक कर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार राहुल ने आत्महत्या से पहले इसकी सूचना अपनी गर्ल फ्रेंड को मोबाइल पर मैसेज से दी थी.
पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर का बेटा था राहुल : राहुल के पिता दिनेश चौधरी वाणिज्य कर विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर के पद से रिटायर्ड थे. राहुल इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद का छात्र था. दो साल पहले उसे किसी कारण से वहां से निकाला गया था. इसके बाद वह मानसिक अवसाद में रहने लगा था. कॉलेज से निकाले जाने के बाद उसने स्नातक की पढ़ाई की. आइएएस की तैयारी के लिए वह कुछ दिनों पहले वह दिल्ली भी गया था.
सूचना मिलती तो बच जाता : राहुल के बड़े भाई अजितेश चौधरी का कहना है कि राहुल की गर्लफ्रेंड उनके परिजनों को समय पर जानकारी दे देती, तो शायद राहुल आज जिंदा होता.
राहुल मकान के दूसरे फ्लोर पर रहता था. उसकी सुबह देर से उठने की आदत थी. लेकिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक जब वह नहीं उठा, तो मां उसके कमरे में गयी. जैसे ही दरवाजा खोली तो राहुल की लाश नीले रंग के गमछे के सहारे पंखे से लटका पाया. यह देख कर पहले शोर मचायी, फिर बेहोश हो गयी. शोर सुन कर परिवार के अन्य लोग राहुल के कमरे में पहुंचे.
क्या कहते हैं अधिकारी : डीएसपी डॉ मुहम्मद शिवली नुमानी का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अवसाद और अलगाव मुद्दे को लेकर जांच चल रही है.
गर्लफ्रेंड ने किये थे चार कॉल
पुलिस के अनुसार राहुल की गर्लफ्रेंड ने मैसेज पढ़ने के बाद उसे चार बार कॉल किया. लेकिन राहुल ने फोन रिसीव नहीं किया. मौत की सूचना पर उसकी गर्लफ्रेंड राहुल के घर पहुंची.
2012 में हो चुका था ब्रेकअप : पुलिस के अनुसार राहुल का अपनी गर्ल फ्रेड से ब्रेकअप 2012 में ही हो चुका था. लेकिन फिर भी उनके बीच बातें होती थी.