सरस्वती पूजा आते ही स्टूडेंट्स के अंदर इस दिन को खास तरीके से मनाने की उत्साह जाग उठता है. माघ महीने में होने वाले वसंत पंचमी मनाने की उत्सुकता बाजारों में दिखना शुरू हो गयी है. इन दिनों शहर की कई सड़कों पर सरस्वती पूजा में होने वाली चीजों की बिक्री जोर-शोर से हो रही है. पूजा करने वाले लोग अपने इस दिन को खुशी और भव्य तरीके से मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बाजार में वे अपने मन-पसंद की मूर्ति के अलावा कई चीजों की शॉपिंग कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल सरस्वती पूजा में होता है. सरस्वती पूजा के सामान की खरीदारी कर रहे कंकड़बाग के राहुल ने बताया कि वे अपने फ्रेंड्स के साथ मिलकर सरस्वती पूजा करते हैं. शहर की सड़कों पर पूजा के सामानों का स्टॉल लग गया है, जहां लोगों की भीड़ जुटनी भी शुरू हो गयी है.
मिल रही है छोटी प्रतिमा
सरस्वती पूजा को कई लोग अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन कई लोग स्कूल में भव्य तरीके से पूजा करते हैं, तो कहीं स्टूडेंट्स या बच्चे अपने घर में मां सरस्वती की छोटी प्रतिमा बैठाकर भी पूजा करना पसंद करते हैं. इसलिए मार्केट में छोटी-छोटी कई तरह की सुंदर मूर्ति बिकने लगी हैं. इनकी खरीदारी भी जोर-शोर से हो रही है. लोग अपने बजट और मूर्ति की बनावट को देखने हुए खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा सरस्वती पूजा में होने वाली हर आइटम, जैसे हवन सामग्री, कलश, पीला ओढ़नी, माला, गुलाल, पूजा सामग्री, माता का आसन, फल और फूलों का भी स्टॉल लग गया है. जो सजकर तैयार है. यहां दुकान वालों ने बताया कि सरस्वती पूजा का बाजार तीन दिन के लिए होता है, जिसमें वे हर आइटम को सेल कर देना चाहते हैं.
बाजार में मिलने वाली चीजों के दाम
सरस्वती मां की प्रतिमा-30 रुपये से लेकर 600 रुपये तक
माला -5 रुपये से लेकर 400 रुपये तक
पीला ओढ़नी -10 रुपये से लेकर 500रुपये तक
सरस्वती मां को फोटो फ्रेम-10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक
कलश-15 रुपये से लेकर 50 रुपये तक