पटना : शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जम कर हंगामा किया और चिडि़याखाना के गेट नंबर एक के समीप बेली रोड जाम किया. इसे दोनों लेन में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जानकारी मिलने पर सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिवली नोमानी व शास्त्री नगर थानाध्यक्ष विधाभूषण पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन बिना मांग पूरी किये शिक्षक अभ्यर्थी सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. इस बीच, अभ्यर्थियों व पुलिस के बीच नोक-झोंक हुई. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.
* एक पकड़ा गया
प्रदर्शन में शामिल महिला अभ्यर्थी नेहा (बिहारशरीफ), शीला (नौबतपुर), संगीता (बिहटा), शालिनी (नालंदा), आभा (बक्सर) ने आरोप लगाया है कि उन पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बदतमीजी की. वहीं, इस मामले में शास्त्री नगर थाने में एक प्रदर्शनकारी आलोक कुमार (हाथीदह, पटना) पर आइपीसी की धारा 151 (प्रीवेंटिव एक्शन) के तहत कार्रवाई करते हुए पकड़ कर लाया गया. सचिवालय डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया कि इस मामले में शास्त्री नगर थाने में एक को पकड़ कर लाया गया है, उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लाठीचार्ज से इनकार किया.
* उर्दू में सीटें 28, नहीं आया एक भी अभ्यर्थी
जिला पर्षद की कक्षा नौवीं-दसवीं को लेकर शनिवार को हुई शिक्षक नियुक्ति में उर्दू की 28 सीटों पर एक भी नियुक्ति नहीं हो सकी. बालक माध्यमिक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर में लगे शिविर में उर्दू का एक भी अभ्यर्थी नहीं आया. इसके अलावा संस्कृत व अंगरेजी विषयों में क्रमश: 37 व 24 सीटों पर अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने से आठ व सात अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र मिल सका. इस तरह जिला पर्षद शिक्षक नियुक्ति शिविर में कुल 264 रिक्तियों की तुलना में मात्र 125 को ही नियुक्ति पत्र मिल सका.
* अप्रशिक्षितों का हंगामा : केबी सहाय माध्यमिक उच्च विद्यालय में 200 से अधिक अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने बताया कि उनको नियोजन कार्यक्रम को लेकर कोई सूचना नहीं मिली. गेट पर भी रजिस्ट्रेशन समय या प्रशिक्षित-अप्रशिक्षित का जिक्र नहीं किया गया.
किसी से पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली. नेऊरा से आये विकलांग संजय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत एससी, एसटी व विकलांग अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति ली जानी थी, बावजूद मेधा सूची में उनका नाम नहीं हैं. वहीं, औरंगाबाद से आये आलोक कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि शिक्षक नियुक्ति में धांधली हो रही है. अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी के अभाव में उन्हें नौकरी से वंचित किया जा रहा है.
हर विषय में सीटें खाली
विषय सीटें बहाल
उर्दू 28 00
हिंदी 32 05
शारीरिक शिक्षा 0907
संस्कृत 37 08
अंगरेजी74 07
विज्ञान49 40
सामाजिक विज्ञान 47 38
गणित38 20