तरवारा (सीवान).
यौन शोषण के मामले में महीनों से फरार चल रहे आरोपित सह तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के पैतृक गांव रौजा गौर में दो दिन पहले देर रात महिला थाने की पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन नतीजा सिफर निकला. अभी तक आरोपित बाबा फरार है. इधर पुलिस की बार-बार छापेमारी देख ग्रामीणों व पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस सिर्फ कोरम पूर्ति कर रही है. इधर महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. मालूम हो कि 11 दिसंबर को एक युवती ने रौजा गौर गांव निवासी असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के विरुद्ध महिला थाने में कांड संख्या 105/13 दर्ज कराते हुए शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. मालूम हो कि उक्त प्राथमिकी पुलिस कप्तान विवेक कुमार के निर्देश पर दर्ज करायी गयी थी. गौर करने वाली बात तो यह है कि दो माह से अधिक का समय गुजर गया, लेकिन अभी तक अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. खास बात यह है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. रोज-रोज हो रही छापेमारी से ग्रामीण परेशान हो गये है. उनकी मानें तो पुलिस सिर्फ कोरम पूर्ति कर रही है. अगर वह चाहती तो अभी तक मस्तान बाबा सलाखों के पीछे होता. वहीं पीड़िता के परिजन तो न्याय मिलने की आस ही छोड़ चुके हैं. इधर चर्चा है कि यौन शोषण के मामले में फंसे असगर अली ने जमानत याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया. सूत्र बताते है कि अब वह हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर करेगा. इस संबंध में एसपी विवेक कुमार ने कहा कि कांड के नामजद अभियुक्त को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा. गिरफ्तार नहीं होने पर उसके घर को कानूनी ढंग से कुर्क कर दिया जायेगा. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फरार अभियुक्त का भाई जेल में बंद है.