पटना: राज्यपाल डी वाइ पाटील ने कहा कि राज्य सरकार के सार्थक प्रयास से हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. चतुर्दिक विकास के लिए शांति-व्यवस्था व सद्भाव आवश्यक है. इस दिशा में प्रयास करते हुए गत वर्ष 87 हजार अपराधियों को सजादिलायी गयी.
विधि-व्यवस्था की गंभीर परिस्थितियों से निबटने के लिए रैफ के तर्ज पर राज्य में विशेष बल का गठन किया गया है. गांधी मैदान में 65वें गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश व राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. इसको नष्ट करने के लिए सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनायी है. उन्होंने सरकार के हर क्षेत्र की उपलब्धियों को गिनाया.
शिक्षाविदों की हो रही तलाश : गवर्नर ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट एवं निष्ठावान शिक्षाविदों का नेतृत्व मिले, इस दिशा में प्रयास हो रहा है. इसी उद्देश्य से कुलपति व प्रतिकुलपति पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया सर्च कमेटी के माध्यम से करायी जा रही है. शीघ्र ही व्याख्याताओं की नियुक्ति भी बीपीएससी के माध्यम सेकरायी जायेगी.
महिलाओं में शिक्षा के प्रति बढ़ी जागरूकता : राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा के प्रति लड़कियों में जागरूकता बढ़ी है, जो एक अच्छा संकेत है. किसी भी राज्य की कानून व्यवस्था को सही रखना सरकार का पहला दायित्व है. इसमें बिहार सरकार को सफलता मिली है. राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी चीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हर जिले में महिला पुलिस थाना और महिला पुलिस बटालियन होने से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो पायेगी.
बिजली संकट का भी खोजा समाधान
बिहार में बिजली संकट निदान पर भी राज्य सरकार ने बढ़िया काम किया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अच्छा काम हुआ है. प्रखंडों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलायी जा रही है. राज्यपाल ने राज्य सरकार के पूरे कैबिनेट के साथ मुलाकात की. मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. झंडोत्ताेलन के पहले राज्यपाल ने परेड में शामिल अर्धसैनिक बल की सलामी के साथ हर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गयी झांकियों का भी अवलोकन किया.
घर-घर तक शिक्षा की रोशनी
शिक्षा की रोशनी हर घर में पहुंचाने के लिए बहुत काम किया है.पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना के कारण दिनोंदिन सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओंकी संख्या बढ़ती जा रही है. इस योजना के अध्ययन के लिए लंदन के बड़े-बड़े संस्थानों में इस पर शोध हो रहे हैं. शिक्षा के कारण ही जनसंख्या में नियंत्रण हो रहा है. मुखिया रमेश कुमार चौधरी की कुर्था महादलित टोला में उच्च विद्यालय व उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग पर कहा कि अविलंब इस पर अमल किया जायेगा.