पटना: राजधानी के नामी-गिरामी डॉन बास्को स्कूल के प्राइमरी विंग में पढ़नेवाले एक बच्चे के साथ स्कूल के बसचालक द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. 25 जनवरी को हुई इस घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब पीड़ित बच्चे के अभिभावक सोमवार को स्कूल पहुंचे. इसके बाद अभिभावकों ने बसचालक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ राजीव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित डॉन बास्को प्राइमरी विंग में पढ़नेवाले बच्चे के साथ स्कूल के बसचालक कल्लू (मैनपुरा निवासी) ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. 25 जनवरी को कल्लू बच्चे को क्लास से बाहर बुलाया और बहला-फुसला कर गंगा किनारे सुनसान स्थल पर ले गया. फिर डरा-धमका कर उसके साथ गलत काम किया. उसके बाद उसने छात्र को घर ले जाकर छोड़ दिया.
बच्चे ने देर शाम अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी. बच्चे के अभिभावक इसकी जानकारी मिलने के बाद परेशान हो उठे, मगर शाम को स्कूल बंद होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं कर सके. अगले दिन भी रविवार की छुट्टी होने की वजह से अभिभावक स्कूल नहीं गये. सोमवार को सुबह अभिभावक स्कूल पहुंचे और पहचान कर बसचालक को पकड़ लिया. इसके बाद दूसरे अभिभावकों ने भी मिल कर उसकी पिटाई की. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बीच-बचाव करते हुए बसचालक को निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया. अभिभावकों ने बसचालक के खिलाफ राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. राजीव नगर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय ने घटना के साथ ही बसचालक की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
अभिभावक की जिम्मेवारी
चालक के बारे में पूरी जानकारी रखें
उसका मोबाइल नंबर और पता भी रखें
बच्चे से स्कूल के लोगों के बारे में फीडबैक लेते रहें.
बच्चे को स्कूल पहुंचाने व लाने के वक्त भी बातचीत करें
बच्चे की छोटी से छोटी बात को भी नजरअंदाज न करें.
संदिग्ध स्थिति में उसकी पड़ताल जरूर करें.
स्कूल की जिम्मेवारी
स्कूल से जुड़े हर बसचालक व खलासी की पूरी जानकारी व आइडी रखें
चालक की सूचना संबंधित थाने को भी दें
थाने में चालक-खलासी का वेरिफिकेशन करा लें कि उनका कोई क्रिमिनल रेकॉर्ड तो नहीं
बस में स्कूल की तरफ से टीचर या अटेंडेंट जरूर रहें.