पटना: बिहार के बगहा में गणतंत्र दिवस के दिन उस वक्त बवाल मच गया जब एक व्यक्ति के घर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया. जब पूरा देश तिरंगे को सलामी दे रहा था तब बगहा में पाकिस्तानी झंडे को लेकर बवाल मचा हुआ था. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में एक व्यक्ति के घर पर कथित पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने पर लोगों ने बवाल कर दिया. इसका विरोध करने वाले लोगों ने सड़क जाम कर सेमरा थाने का घेराव किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.
पुलिस ने विवादास्पद झंडे को जब्त कर आरोपी निजामुद्दीन मियां को हिरासत में लिया है. किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल व दंगारोधी वाहन तैनात किया गया है. घटनास्थल पर दंडाधिकारी के रूप में तैनात बगहा-दो के अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि विवादास्पद झंडे पर उर्दू में पैगंबर मुहम्मद साहब से संबंधित बातें लिखी हैं. झंडे का रंग हरा होने के कारण लोगों को इसके पाकिस्तानी होने का भ्रम हो गया था.