पटना: लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले राज्य सरकार ने शुक्रवार को 11 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया. वैशाली, भागलपुर, बांका व बक्सर में नये डीएम तैनात किये गये हैं, जबकि नालंदा, छपरा व गया में नये डीडीसी भेजे गये हैं.
औरंगाबाद, मोतिहारी व राजगीर के एसडीओ को प्रोन्नत कर डीडीसी बनाया गया है.
हाल ही में दिल्ली के अपर स्थानीय आयुक्त विपिन कुमार को जेल आइजी बनाया गया था, उस आदेश को स्थगित कर दिया है. अब वह अपर स्थानिक आयुक्त बिहार भवन, दिल्ली में ही पदस्थापित रहेंगे. वहीं, भागलपुर के डीएम प्रेम सिंह मीणा को नया जेल आइजी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.