बछवाड़ा (बेगूसराय)
रानी-1 पंचायत अंतर्गत आजाद नगर के सैकड़ों बीपीएल लाभार्थियों ने विगत सात माह से राशन नहीं वितरण किये जाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के स्थानीय डीलर द्बारा जून 2013 तक का ही खाद्यान्न वितरण किया गया है. जुलाई 2013 से जनवरी 214 तक का वितरण नहीं किया गया है.
विगत सात माह से ही खाद्यान्न आपूर्ति से वंचित बीपीएल लाभार्थियों ने प्रखंड आपूर्ति अधिकारी व डीलर के खिलाफ जम कर नारेबाजी की व बवाल किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व विजय पासवान, कृष्णा पासवान व वार्ड पंच नरेश पासवान ने किया. इस मौके पर गौतम कुमार, सरुण पासवान, राम पासवान, संजीत पासवान, तारकेश्वर पासवान, अजरुन, पासवान, मीना देवी, शीला देवी, किरण देवी, ललिता देवी, विनोद पासवान, श्रीकांत पासवान सहित सैकड़ों लाभार्थियों ने उक्त मामले से संबंधित आवेदन बीडीओ एके सिंह को दिया, जबकि प्रखंड आपूर्ति अधिकारी दयानंद प्रसाद ने कहा कि खाद्यान्न उठाव नहीं किये जाने के कारण खाद्यान्न आपूर्ति नहीं की गयी. शीघ्र ही खाद्यान्न का उठाव करवा कर वितरण कराया जायेगा.