21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1800-3456208 पर करें मिड डे मील की शिकायत

पटना: शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बुधवार को मिड डे मील योजना में पारदर्शिता के लिए एक टॉल फ्री नंबर – 1800-3456208 जारी किया. इस पर मिड डे मील योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है. स्कूली छात्र, अभिभावक या गांव का कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर शिकायत […]

पटना: शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बुधवार को मिड डे मील योजना में पारदर्शिता के लिए एक टॉल फ्री नंबर – 1800-3456208 जारी किया. इस पर मिड डे मील योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है.

स्कूली छात्र, अभिभावक या गांव का कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर शिकायत कर सकता है. इस नंबर का संचालन पटना के मिड डे मील योजना निदेशालय से किया जा रहा है. निदेशालय में कंट्रोल रूम बना दिया गया है. इसमें शिकायत मिलने ही संबंधित जिले के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी जायेगी, जहां से जल्द कार्रवाई हो सकेगी. इस नंबर को सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. जहां से जिला मिड डे मील योजना पदाधिकारी डिस्टिक व ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के माध्यम से स्कूलों समेत पूरे इलाकों में इस नंबर का प्रचार करवायेंगे. स्कूलों की दीवारों के साथ-साथ गांव, पंचायत, प्रखंड कार्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगा कर इस नंबर को प्रचारित किया जायेगा.

मिडमध्याह्न् भोजन योजना योजना के निदेशक आर लक्ष्मणन ने बताया कि वाल पेंटिंग समेत इस नंबर को कूक और प्रधानाध्यपकों की ट्रेनिंग में भी बताया जायेगा, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा और जल्दी लोगों तक यह नंबर पहुंच सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें