21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इंदिरा नगर में सेक्स रैकेट

पटना: कंकड़बाग थाने की पुलिस ने इंदिरा नगर कॉलोनी में एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का परदाफाश किया है. वहां से पुलिस ने संचालिका समेत तीन युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान मकान में कंडोम, ईल पत्रिका, शक्तिवर्धक दवा, शराब की बोतल, सिगरेट आदि बरामद किये गये हैं. महिलाओं […]

पटना: कंकड़बाग थाने की पुलिस ने इंदिरा नगर कॉलोनी में एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का परदाफाश किया है. वहां से पुलिस ने संचालिका समेत तीन युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान मकान में कंडोम, ईल पत्रिका, शक्तिवर्धक दवा, शराब की बोतल, सिगरेट आदि बरामद किये गये हैं. महिलाओं में झारखंड की गिरिडीह निवासी संगीता देवी, वैशाली की महुआ निवासी नीलू देवी, पटना की आलमगंज निवासी प्रीति देवी शामिल हैं. वहीं युवकों में खुशरूपुर निवासी अजीत विश्वकर्मा तथा मसौढ़ी निवासी नीलेश कुमार व गौरव कुमार शामिल हैं.

शादीशुदा लड़कियों पर खास निगाह
संगीता देवी अपने सेक्स रैकेट में ज्यादातर शादीशुदा लड़कियों को रखती थीं, ताकि लोगों को किसी प्रकार का शक ना हो. जब आसपास के लोग लड़कियों के आने-जाने पर आपत्ति करते थे, तो संचालिका उनको अपना रिश्तेदार बता कर शांत कर देती थी.

फोन पर सेटिंग
सेक्स रैकेट की सारी गतिविधियों की सेटिंग फोन पर होती थी. ग्राहक की मांग और पैसे की बात तय हो जाने पर संगीता फोन के माध्यम से लड़कियों को बुलाती थी.

बाहर से आती थीं लड़कियां : पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट में स्थानीय के साथ ही दूसरे राज्यों से भी लड़कियां आती थीं. स्थानीय लड़कियों की कीमत खूबसूरती के आधार पर 300 से 500 रुपये तय होता था, जबकि बाहर से बुलायी गयी लड़कियों के लिए ग्राहक को अधिक कीमत देना पड़ती थी.

पैकेज की व्यवस्था: संचालिका ने लड़कियों को ग्राहकों के साथ भेजने के लिए पैकेज निर्धारित की थी. दो रात व तीन दिन के लिए एक ग्राहक से लगभग पांच से छह हजार रुपये वसूले जाते थे.

गिरफ्तार संचालिका संगीता देवी से पूछताछ चल रही है. जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
– अरुण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, कंकड़बाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें