बौंसी, बांकाः मंदार मेला में मंगलवार की देर रात लगभग दो बजे थियेटर में भगदड़ मच गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी मृतक भागलपुर व बांका के निवासी हैं. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.
बांका जिले के बौंसी के मंदार में मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी से मेले का आयोजन होता है. मंगलवार को मेला का पहला दिन था और रात में थियेटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग लंबी कतार में लग कर टिकट कटा रहे थे. इसी क्रम में अफरातफरी मची और भीड़ अनियंत्रित हो गयी. टिकट काउंटर के पास लगी लंबी कतार टूट गयी और भगदड़ मच गयी. इसी क्रम में तीन लोगों की दबने से मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
नाराज लोगों ने किया उपद्रव : वहां उपस्थित लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां पुलिस बल तैनात नहीं थे, जिस कारण स्थिति नियंत्रित करने में देर लगी. लोगों ने प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए रात में हंगामा किया. लोगों ने पथराव भी किया. नाराज भीड़ थियेटर के पंडाल को भी तहस-नहस करने के लिए आग बढ़ी, लेकिन मेला ठेकेदार और स्थानीय लोगों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. शांति स्थापित करने के लिए वोलंटियरों ने लाठियां भांजीं. आम लोगों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने इंगलिश मोड़ अमरपुर निवासी प्रेम मंडल उर्फ पप्पू मंडल को मृत घोषित कर दिया. प्रेम भागलपुर में घंटाघर के पास चाय की दुकान चलाता था. वह अपने दोस्तों के साथ थियेटर देखने के लिए टिकट के लिए लाइन में खड़ा था. तभी भगदड़ मची.
अन्य घायल बनगांव रजौन निवासी छात्र भाष्कर कुमार की भागलपुर ले जाने के दौरान मौत हो गयी. तीसरा मृतक भागलपुर (नाथनगर, पिपरपांती, गरकछारी) निवासी नि:शक्त मुकेश कुमार है. भाष्कर व मुकेश दोनों दोस्त थे. दोनों इंटर में पढ़ते थे. मुकेश के मुहल्ले में भाष्कर का फुआ घर है. उसके फूफा का नाम स्व अनिल राय है. मुकेश बीएन कॉलेज, भागलपुर में पढ़ता था. घायलों में जमदाहा के भवेश कुमार, कुंदन कुमार शर्मा (खरीक, नवगछिया) सहित अन्य के नाम शामिल हैं, जिनका इलाज किया गया.
मृत प्रेम कुमार के दोस्त भवेश कुमार, शशि मंडल व बालदेव नारायण ने बताया कि टिकट की खिड़की पर काफी भीड़ थी, जिसे नियंत्रित कीजा रही थी. अचानक लाइन में पीछे खड़े लोग आगे आने पर उतारू हो गये. आगे खड़े लोग पीछे से धक्का मारने के कारण थियेटर के पंडाल में प्रवेश कर गये. वहीं, पीछे के लोग गिर पड़े कुछ लोग दब गये. उनके दोस्त भी इसी में दब गये. कई लोगों शराब पी रखी थी, जो किसी की नहीं सुन रहे थे. मौके पर पुलिस बल भी नहीं थे. मेला ठेकेदार ने कहा कि पुलिस के नहीं रहने से लोग बेकाबू हो गये.
कई लोग लापता. पंजवारा लखपुरा गांव के निवासी भिखारी दास रात में मेला देखने घर से चले वे अब तक घर नहीं लौटे हैं. उनके परिजन राजेश दास, शंकर दास ने यह जानकारी दी. वे रात की घटना की सूचना के बाद ही मेला और थाना पहुंच कर जानकारी पाने का प्रयास कर रहे हैं. मोदरी पोड़ैयाहाट (गोड्डा, झारखंड) के टुनटुन यादव के पांच साल के पुत्र विमल यादव भी मंगलवार शाम से ही लापता हैं. उनके परिजनों ने थाना को सूचना दी है.
मृतकों की सूची
1. भाष्कर कुमार, पिता-पप्पू मंडल ग्राम बनगांव, थाना रजाैन, जिला बांका, 2. मुकेश कुमार, पिता-डब्लू राय, ग्राम पिपरपांती, ललमटिया थाना, जिला भागलपुर, 3. प्रेम कुमार मंडल पिता उपेंद्र मंडल ग्राम इंग्लिशमोड़, थाना अमरपुर , जिला बांका
मिली शराब की खाली बोतलें
थियेटर शो के अंदर कुरसियां बिखरी पड़ी थीं, जहां जगह-जगह शराब की खाली बोतलें बरामद की गयीं. घटना की जांच करने पहुंचे एसपी पुष्कर आनंद ने थियेटर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की बात कही. साथ ही कहा कि लापरवाही उजागर होने पर थानाध्यक्ष बौंसी (अशोक कुमार), दो एसआइ व दस पुलिस जवान को निलंबित किया गया है. एसडीओ शिव कुमार पंडित ने कहा कि लाइसेंस नियमों के उल्लंघन के मामले में थियेटर शो और चित्रहार शो के प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.