शेखपुरा में फर्जी आरटीपीएस काउंटर
बिहारशरीफ/शेखपुरा/औरंगाबाद : राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जारी छापेमारी के दौरान सोमवार को गिरफ्तार किये गये 80 बिचौलियों को मंगलवार को पटना व मुजफ्फरपुर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए गठित विशेष न्यायालयों में पेश किया गया.
उत्तर बिहार के जिलों के आरोपियों को मुजफ्फरपुर, तो दक्षिण बिहार के जिलों के अभियुक्तों को पटना स्थित कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. इधर, मंगलवार को शेखपुरा सदर अंचल परिसर में फर्जी आरटीपीएस काउंटर संचालन के मामले में पुलिस ने मंगलवार को राजस्व कर्मचारी राजकुमार राम व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया.
इस दौरान पुलिस को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिनकेआधार पर पुलिस ने सीओ जगदीश पासवान से उनकी संलिप्तता को लेकर पूछताछ शुरू की है. उधर, बिहारशरीफ में हिरासत में लिये गये तीन बिचौलियों और औरंगाबाद में डीटीओ कार्यालय के तीन कर्मचारियों व आठ बिचौलियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.