10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल में प्रीपेड सिस्टम

एक बार पैसा जमा कीजिए, कटता रहेगा बिल पटना : अब तक तो आप बिजली का बिल आने पर इसका भुगतान करते हैं. लेकिन, अब बिजली कंपनियां बिल भुगतान के लिए प्रीपेड सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है. इससे आपको न केवल हर माह बिजली बिल के भुगतान के झंझट से छुटकारा मिल जायेगा, […]

एक बार पैसा जमा कीजिए, कटता रहेगा बिल

पटना : अब तक तो आप बिजली का बिल आने पर इसका भुगतान करते हैं. लेकिन, अब बिजली कंपनियां बिल भुगतान के लिए प्रीपेड सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है.

इससे आपको न केवल हर माह बिजली बिल के भुगतान के झंझट से छुटकारा मिल जायेगा, बल्कि आपके द्वारा जमा किये गये अग्रिम बिल पर बैंक की तरह ब्याज भी मिलेगा.

बिजली कंपनियों की इस योजना से राज्य भर के 45 लाख बिजली उपभोक्ताओं को तो लाभ होगा ही, साथ ही बिजली कंपनियों को राजस्व वसूलने में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार कंपनी इस योजना पर तेजी से विचार कर रही है.

कंपनी इस पर भी पहल कर रही है कि अग्रिम बिजली बिल का भुगतान करने वाले लोगों को कंपनी की तरफ से और क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं.

माह के अंत तक निर्णायक फैसला: उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के समक्ष इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इस मामले में कोई निर्णायक फैसला हो जाये. दरअसल, बिजली कंपनियों ने अग्रिम बिजली बिल का भुगतान करने वाले अपने उपभोक्ताओं को हर महीने निगेटिव बिलिंग करने का फैसला लिया है.

इसमें हर महीने उनकी जमा रकम में से बिल में दरसायी गयी राशि काट ली जायेगी. साथ ही शेष राशि उपभोक्ता के खाते में छोड़ दी जायेगी. उपभोक्ताओं को उनके खाते में जमा राशि पर किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक के ब्याज दर के अनुसार भुगतान किया जायेगा.

आपूर्ति प्रमंडल के उपभोक्ता

न्यू कैपिटल-55986, पाटलिपुत्र-37317, गर्दनीबाग-25804, डाकबंगला-23979, दानापुर-63855, कंकड़बाग-55080, पटना सिटी-37547, गुलजारबाग-35453, बांकीपुर-2198, राजेंद्र नगर-19971.

वार्षिक बिजली खपत-13 सौ एमयू

वार्षिक राजस्व : एक हजार करोड़

क्या होगा फायदा

– हर माह बिजली बिल जमा करने के झंझट से मुक्ति

– बिल न जमा होने पर बिजली कटने का खतरा नहीं

– जमा रकम पर बैंक द्वारा तय ब्याज भी मिलेगा

– बिजली कंपनियों का भी खर्च बचेगा

उपभोक्ताओं को मिलेगा निगेटिव बिल

बिजली कंपनी अग्रिम बिजली बिल का भुगतान करने वाले अपने उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही हैं.

बिजली कंपनियां नया सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रही हैं, ताकि उपभोक्ताओं को उनके जमा धन का हिसाब दिया जा सके. इस नयी योजना में बिजली बिल का अग्रिम भुगतान करने वाले ग्राहकों को तब तक निगेटिव बिल दिया जायेगा, जब तक कि उनकी अग्रिम राशि समाप्त नहीं हो जाती.

समय पर रीडिंग नहीं करने पर कार्रवाई

जिले के बड़े बिजली बकायेदारों व बिजली चोरी करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही समय पर मीटर रिडिंग नहीं करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड भी किया जायेगा.

पटना जिला की प्रभारी सचिव सह पीएचइडी की प्रधान सचिव अंशुली आर्या ने विद्युत विभाग सहित कई विभागों के कार्यो की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. उन्होंने पेसू, पूर्वी, पश्चिमी व पटना सेंट्रल के अधीक्षण अभियंताओं को सभी घरों में शत- प्रतिशत मीटर लगाने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें