पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस के आह्वान पर राज्य के 40 हजार बैंक अधिकारी व कर्मचारी 20 व 21 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान किसी प्रकार का बैंकिंग कार्य नहीं होगा. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री पीडी सिंह व सहायक सचिव संजय तिवारी ने बताया कि हड़ताल नये बैंकिंग कानूनों के खिलाफ और वेतन समझौते को लागू करने को लेकर की जा रही है. कर्मियों व अधिकारियों का वेतन समझौता नवंबर, 2012 से लंबित है.
बैंककर्मियों की मांग है कि 10वां द्विपक्षीय वेतन समझौता तुरंत लागू हो. साथ ही बैंकिंग रिफॉर्म के नाम पर साजिश बंद हो. श्री तिवारी ने बताया कि हड़ताल के दौरान एटीएम और निजी व विदेशी बैंक शाखाओं को भी बंद कराया जायेगा. हड़ताल में ग्रामीण बैंककर्मी भी शामिल रहेंगे. हड़ताल में शामिल संगठन एआइबीइए, एआइबीओसी, एनसीबीइ, एआइबीओए, बीइएफआइ, आइएनबीइएफ, आइएनबीओसी, एनओबीओ