पटना : बंगाल के मध्यम ग्राम की मृतक दुष्कर्म पीड़िता का परिवार रविवार को पटना पहुंचेगा. पीड़िता को न्याय मिल सके, इसके लिए वह सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलेंगे. राजधानी में बिहार की बेटी को न्याय दिलाने की मुहिम में जुड़े विभिन्न संगठनों ने सरकार द्वारा परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है.
सीटू के जनरल काउंसिल सदस्य नवीन कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार की बेटी को न्याय मिल सके, इसके लिए परिजनों से बात की जायेगी. रविवार को अकालतख्त एक्सप्रेस से वे लोग पटना आ रहे हैं. यहां मीडिया के बीच वे अपनी बात रखेंगे.