पटना. पश्चिम बंगाल में बलात्कार पीड़िता की मौत मामले को लेकर कोलकाता गये पुलिस महानिरीक्षक जेएस गंगवार ने गुरुवार को राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इसमें पीड़िता के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराये जाने को रेखांकित किया है.
गृह सचिव और विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक ने हालांकि रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि उक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतका के परिवार समस्तीपुर जिला के निवासी हैं. उनके नये निवास स्थान पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम में उन्हें सुरक्षा नहीं मुहैया करायी गयी जिसके कारण यह घटना घटी.
परिवार को पूर्व में सुरक्षा मिली हुई थी, पर नये निवास स्थान पर जाने पर उसके अभाव के कारण यह घटना घटी. उक्त परिवार ने भविष्य में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी और बिहार लौटने से इनकार किया है.