Advertisement
अतिक्रमण हटाओ अभियान : दुकान टूटने पर हंगामा, गोलीबारी
बेगूसराय (नगर). नगर निगम के द्वारा मंगलवार को हटाये जा रहे अतिक्रमण के दौरान शहर के ट्रैफिक चौक पर जम कर बवाल हुआ. नतीजा यह हुआ व्यस्त रहनेवाला यह इलाका घंटों रण क्षेत्र में तब्दील रहा. स्थिति की गंभीरता को देख बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को काबू में कर लिया. बताया जाता है […]
बेगूसराय (नगर). नगर निगम के द्वारा मंगलवार को हटाये जा रहे अतिक्रमण के दौरान शहर के ट्रैफिक चौक पर जम कर बवाल हुआ. नतीजा यह हुआ व्यस्त रहनेवाला यह इलाका घंटों रण क्षेत्र में तब्दील रहा. स्थिति की गंभीरता को देख बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को काबू में कर लिया. बताया जाता है कि शहर के ट्रैफिक चौक स्थित जानकी निवास स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में मार्केट के मालिक अनिल सिंह एवं दुकानदार ब्रrादेव प्रसाद के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी के तहत जब निगम के द्वारा हटाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उसकी दुकानों को भी गिरा दिया गया, तो उक्त दुकानदार एवं मार्केट के मालिक के बीच झड़प हो गयी. इसमें दोनों तरफ से जम कर पथराव किया गया. स्थिति काफी अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद मार्केट के मालिक अनिल सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर दी, जिससे स्थिति और बेकाबू हो गयी और लोगों में भगदड़ मच गयी. बाद में घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अजीत कुमार सिन्हा पूरे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. बाद में एएसपी ने मार्केट के मालिक अनिल सिंह एवं उनके पुत्र को आक्रोशित भीड़ से बचा कर थाने में ले लाये. इस संबंध में दुकानदार ब्रrादेव प्रसाद एवं उनके पुत्र राजीव कुमार का कहना है कि मार्केट के मालिक के द्वारा एक साजिश के तहत मेरी दुकानों को ध्वस्त करवाया गया. वहीं मार्केट के मालिक अनिल सिंह का कहना है कि उक्त दुकानदार गैरकानूनी तरीके से मेरी दुकान को कब्जा करना चाहता है. दोनों के बीच चले आ रहे विवाद जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गरम रहा. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी हरप्रीत कौर इस मामले की खुद जांच में जुट गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement