9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत से नर कंकाल बरामद

नौतन (सीवान) थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित गóो के खेत से मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया. इसकी सूचना जैसे ही लोगों को मिली, तरह-तरह क ी चर्चाएं शुरू हो गयीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित गांव के सत्येंद्र दूबे उच्च विद्यालय के […]

नौतन (सीवान)
थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित गóो के खेत से मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया. इसकी सूचना जैसे ही लोगों को मिली, तरह-तरह क ी चर्चाएं शुरू हो गयीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित गांव के सत्येंद्र दूबे उच्च विद्यालय के पास स्थित गóो के खेत से सड़ा-गला नर कंकाल गन्ना काटने के क्रम में ग्रामीणों ने देखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार व मैरवा रेंज क े इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया. थानाप्रभारी श्री कुमार ने बताया कि नर कंकाल उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव के जमादार अंसारी क ी पुत्री जमीना खातून का है.
कंकाल की पहचान गóो के खेत मिले कपड़ों से हुई. इसकी पुष्टि मृतका की मां रजनी खातून व बहन ने की. मृतका के परिजनों के हवाले से थानाप्रभारी ने बताया कि जमीना खातून की शादी लार थाना क्षेत्र के लार टाउन निवासी शमीम अंसारी के साथ हुई थी. गत 25 दिसंबर को शमीम जमीना को बच्चे क ो पोलियोरोधी सूई दिलवाने के बहाने मायके से लेकर गया था, उसी दिन से जमीना लापता थी. इसकी लिखित सूचना परिजनों द्वारा बनकटा थाने को दी गयी थी. वहीं जैसे ही कंकाल मिलने की सूचना बनकटा थाने को मिली, वहां की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय थाने से कंकाल को अपने कब्जे में लेने को पहुंच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें