मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ के सहयोग से घोडासहन थाना अंतर्गत गुंडमिया गांव से बीती रात आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर सहित दो कट्टर सदस्यों को आज गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान)संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में स्वयंभू एरिया कमांडर मनोज कुमार अग्रवाल उर्फ अग्रवाल जी और मनोज बैठा शामिल है.