गोपालगंज.
इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर मंगलवार को ट्रक और बाइक में हुई टक्कर में दो संगे भाइयों की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर के लोगों की आंखें नम हो गयीं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिधवलिया थाने के कल्याणपुर मधुबनी गांव के मेवा सहनी के दोनों बेटे 25 वर्षीय देवेंद्र सहनी और 22 वर्षीय पंकज सहनी सुबह सात बजे बाइक से गोपालगंज के लिए निकले थे. दोनों आठ बजे करसघाट के पास एनएच 28 पर जैसे पहुंचे कि कुहरे के कारण तेजी से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. इससे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को जब्त कर लिया. पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिये. परिजन जहां सदमे में हैं, वहीं गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.