भाजपा नेताओं ने एक सुर में किया एलान, करेंगे संघर्ष
अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के समापन पर मोदी ने कहा
पटना : केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जायेगा. मैथिली भाषा की तरह भोजपुरी के लिए भी लड़ाई लड़ी जायेगी. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के समापन समारोह में कह रहे थे. उन्होंने कहा कि- हमार भोजपुरिया न लटपटाइल बा न छटपटाइल बा, इ मिक्चसर भोजपुरिया बा..हमार भोजपुरी में मैथिली, अंगिका, मगही, अंगरेजी, हिंदी सब बा.
सुशील मोदी ने जोर दिया कि कौन किस भाषा से आता है यह महत्वपूर्ण नहीं है. कौन इसके लिए लड़ने वाला है. यह महत्वपूर्ण है. भाजपा इसे आठवीं अनुसूची में शामिल करा कर ही दम लेगी.
उन्होंने कहा कि कॉलेजों में हिंदी, संस्कृत, भोजपुरी व मैथिली के शिक्षक तो हैं, लेकिन छात्र नहीं है. जब छात्र इसे पढ़ेंगे ही नहीं, तो प्रेमचंद, महादेवी वर्मा व हरिवंश राय बच्चन कौन बनेगा. मोदी ने अगला अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन भिखारी ठाकुर के गांव कुतुबपुर में करने की भी मांग की.
समापन समारोह में विधान परिषद के उपसभापति अवधेश नारायण सिंह, विधायक रेणु देवी, हरेंद्र प्रताप, संजय सिंह टाइगर, नितिन नवीन, संजय मयूख, अशोक भट्ट, डॉ अजीत दूबे, सरिता बुद्धू, अभिनेता कुणाल, दुर्गेश कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, राकेश तिवारी, संतोष रंजन, जनार्दन शर्मा, रंजीत, विमल प्रकाश, संतोष पटेल व विमल प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.