पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक स्तर पर हताश हो गये हैं. उक्त बातें गुरुवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से धोखा खाने के बाद उन्हें इसका दर्द पता चला है.
भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी के साथ बने एनडीए गंठबंधन को मिले व्यापक जनादेश के साथ विश्वासघात कर इसे दो फाड़ करने वाले बिहार के सीएम की मनोदशा और अहं की प्रवृति से प्राय सभी दलों के लोग अवगत हो चुके हैं.
सच तो यह है कि वे राजनीति की मुख्य धारा से बिल्कुल अलग-थलग पड़ गये हैं. इसीलिए दूसरे दलों पर नजर गड़ाना उनकी मजबूरी बन गयी है, हालांकि कोई भी राष्ट्रीय दल उन्हें घास नहीं डाल रहा है.