– कौशलेंद्र मिश्र –
एक जीप भी थी साथ
पटना : सूरत के व्यवसायी सोहैल हिंगोरा अपहरण कांड में एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस के स्टीकर लगी बाइक का इस्तेमाल फिरौती की रकम वसूलने में किया गया था. बाइक के आगे के हिस्से में मोटे अक्षरों में पुलिस लिखा था. उसके साथ ही अपहरणकर्ताओं ने उस दौरान एक जीप का भी इस्तेमाल किया था. अपहरणकर्ता पुलिस बाइक का इस्तेमाल प्राय: करते थे.
कोई सामान लाना हो या पटना आना हो तो पुलिस लिखी बाइक का ही इस्तेमाल किया जाता था. 30 दिनों तक अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहने के दौरान सोहैल ने कई बार उस बाइक के इस्तेमाल किये जाने की बातें सुनी थीं.
नहीं होता था किसी को शक
पुलिस के स्टीकर लगी बाइक का इस्तेमाल होने के कारण उस पर किसी का शक नहीं जाता था, न ही पुलिसकर्मियों द्वारा जांच के दौरान उसे रोका जाता था. यह बाइक प्राय: पटना के पॉश इलाके में भी घूमती नजर आती थी. मो हनीफ ने कहा कि पुलिस उस बाइक
भइया जी लाते थे नये-नये लोगों को
पटना : सूरत के व्यवसायी मो सोहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में गिरफ्तार बिहार के छपरा स्थित नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव निवासी रंजीत सिंह ने पुलिस के समक्ष राज खोले. उसने कहा कि भइया जी नये-नये लोगों को लेकर घर आते थे. मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी. दीपक भइया पिछले कई दिनों से नये लोगों को लेकर आ रहे थे. दमन के एसपी अतुल ने बताया कि शनिवार की देर रात तक गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत सिंह से पूछताछ जारी रही.
उसने पुलिस को बताया कि दीपक इसके पहले भी कई युवकों को अपहरण कर लाया था. जिस दौरान अपहृत सोहैल को नयागांव में रखा गया था, उस समय रंजीत अपने भाई दीपक से लगातार संपर्क में था. उसने सोहैल से यह भी कहा कि तुम अच्छे हो. सब बात मान लेते हो. पहले जो लड़का लाया गया था. वह बहुत चंचल था. पूरे घर में घूमता रहता था. एसपी ने बताया कि वह बेहद प्रोफेशनल किस्म का अपराधी है. वह एक ही बात को कई बार बोलने में माहिर है.
जानकारी के अनुसार पटना से रवाना हुई बिहार पुलिस की टीम शनिवार की रात दमन पहुंच गयी. टीम में एसटीएफ के अधिकारी व कर्मी शामिल है. बिहार एसटीएफ की टीम ने दमन के पुलिस अधीक्षक व आइजी से मुलाकात की. इसके बाद दमन स्थित नानी दमन थाना पहुंच कर पूरे मामले में मिली जानकारियों को लेकर एक दूसरे से विमर्श किया.
दमन पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान बिहार पुलिस की टीम भी मौजूद थी. इसके साथ ही झारखंड के धनबाद जिले की पुलिस भी दमन पहुंची. दमन पुलिस को धनबाद पुलिस ने वहां के होटल व्यवसायी के अपहरण मामले में शामिल अपराधियों की जानकारी दी गयी.
बिहार पुलिस ने झारखंड के शातिर अपराधी चंदन सोनार को लेकर समानांतर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंदन सोनार मूल रूप से हाजीपुर का निवासी है. उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपहरण के मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है. स्पेशल ब्रांच व सीआइडी बिहार में उसकी गतिविधियों को खंगाल रही है.
घर से बरामद हुईं शराब की बोतलें
दिघवारा (सारण) : सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार शनिवार की शाम अपहरण मामले में गिरफ्तार रंजीत सिंह के घर नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव पहुंचे एवं उक्त स्थल पर गहन जांच की. सारण एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने उन्हें जांच की प्रगति से अवगत कराया.
श्री सिन्हा ने बताया कि रंजीत के इस मकान में दाहिने छोर का हिस्सा नागमणि सिंह का है, जबकि बायां हिस्सा परशुराम सिंह का है. इसी क्रम में डीआइजी ने घर के चारों ओर मुआयना किया.
उन्होंने रंजीत के घर के पिछले हिस्से में उगी झाड़ियों की गहन जांच की. घर के पिछले हिस्से से पुलिस को लगभग एक दर्जन सिगरेट के खाली डिब्बे व शराब की दो खाली बोतलें मिलीं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. एसपी वरुण कुमार सिन्हा, डीआइजी श्री कुमार को उस गेट के पास भी ले गये, जहां से अपहरणकर्ता रंजीत सोहैल हिंगोरा को निकाल कर घुमाया करते थे.
डीआइजी ने उक्त मकान को सील करने का भी निर्देश दिया है. मुख्य द्वार में ताला लगे रहने के कारण डीआइजी घर के अंदर की स्थिति का जायजा नहीं ले सके. गांव के कई लोगों से भी जानकारी ली गयी. मकान बनाने वाले राज मिस्त्री व स्थानीय नाई को भी बुलाने का निर्देश स्थानीय पुलिस को मिला है.