नयी दिल्ली/पटना: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मिड डे मील खाने के बाद कथित रुप से बीमार पड़े 55 बच्चों के मुद्दे पर बिहार के शिक्षा विभाग और शिवहर जिला प्रशासन से आज रिपोर्ट मांगी.
आयोग के बयान के अनुसार, बिहार सरकार के प्रधान सचिव (शिक्षा) और शिवहर के जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस भेजे गये हैं. उन्हें इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए चार हफ्ते का समय दिया गया है. आयोग द्वारा इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने के बाद नोटिस भेजे गये हैं.