11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 साल बाद मोदी को आयी पटेल की याद

पटना : भाजपा के रन फॉर युनिटी के आयोजन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुये कहा कि 60 साल के बाद अब कुछ लोगों को सरकार वल्लभ भाई पटेल की याद आयी है. कभी भगवान राम या कभी पटेल याद आते है. देश जिस […]

पटना : भाजपा के रन फॉर युनिटी के आयोजन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुये कहा कि 60 साल के बाद अब कुछ लोगों को सरकार वल्लभ भाई पटेल की याद आयी है. कभी भगवान राम या कभी पटेल याद आते है. देश जिस समय से जूझ रहा है, उसका निदान नहीं याद आ रहा है.

पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा कल आयोजित रन फॉर युनिटी की ओर इशारा करते हुए कहा कि 60 साल के बाद अब कुछ लोगों को सरकार वल्लभ भाई पटेल की याद आयी है. कभी भगवान राम या कभी पटेल याद आते है. देश जिस समया से जुझ रहा है, उसका निदान नहीं याद आ रहा है. कहा कि उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि इस बात पर बहस होनी चाहिये कि देश की गरीबी दूर करने के लिये कौन सी सामाजिक एवं आर्थिक नीति होगी. विदेश नीति कैसी होगी. पडोसियों के साथ कैसे संबंध होंगे. नीतीश ने कहा कि हमारे पडोसी देश चीन ने हमारे भू भाग पर कब्जा जमाये बैठा है, उसे कैसे वापस लेंगे. कश्मीर का जो हिस्सा हमारे अधीन नहीं है उसे हम कैसे वापस लायेंगे, इसपर चर्चा होनी चाहिए.

उन्होने कहा कि देश की एकता जरुरी है लेकिन देश की एक बहुत बडी आबादी को अलग रखकर देश को एक नहीं रखा जा सकता है. धर्म एवं मजहब के आधर पर भावना जगाकर देश को एक नहीं रखा जा सकता है. नीतीश ने कहा कि बिहार जैसे पिछडे एवं गरीब राज्य के लिये क्या नजरिया होना चाहिये. दिखावे की बात से देश को एक नही रखा जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें