9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल में मिला बम बनाने का सामान

पटना: अशोक राजपथ पर बुधवार की रात छात्रों के उत्पात के बाद गुरुवार को पुलिस ने पटना कॉलेज के जैक्सन व मिंटो छात्रवासों में छापेमारी की. इस दौरान इन छात्रावासों के बाहर सड़क पर दो बम और जैक्सन छात्रावास से बम बनाने की सामग्री व शराब की खाली बोतलें मिलीं. वहीं, जैक्सन छात्रावास में अवैध […]

पटना: अशोक राजपथ पर बुधवार की रात छात्रों के उत्पात के बाद गुरुवार को पुलिस ने पटना कॉलेज के जैक्सन व मिंटो छात्रवासों में छापेमारी की. इस दौरान इन छात्रावासों के बाहर सड़क पर दो बम और जैक्सन छात्रावास से बम बनाने की सामग्री व शराब की खाली बोतलें मिलीं. वहीं, जैक्सन छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे 15 छात्रों को गिरफ्तार किया गया. इनके खिलाफ पीरबहोर थाने में आइपीसी की धारा 448/385/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन छात्रों में संजीव कुमार, विक्रम कुमार, सुमित कुमार, दिवाकर, मोंटी, उत्तम महतो, सन्नी, सुदामा, गोल्डेन, प्रकाश, रविराज, बिट्ट आनंद, निखिल, विकास व अमन शामिल हैं. छापेमारी का नेतृत्व टाउन एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने किया. उनके साथ पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी व पटना कॉलेज के प्राचार्य रासबिहारी सिंह मौजूद थे.

ताला तोड़ कर तलाशी : पुलिस टीम के आने से पूर्व ही जैक्सन व मिंटो छात्रवासों के अधिकतर छात्र अपने-अपने कमरे को बंद कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने ताला तोड़ कर सभी कमरों तलाशी ली. इस दौरान जैक्सन छात्रवास के 33 नंबर कमरे से बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी, जबकि एक कमरे में शराब की खाली बोतलें मिलीं.

सारा सामान जब्त : पुलिस ने मिंटो व जैक्सन छात्रों के कमरों से छात्रों के बेड, कुरसी, टेबुल, लैपटॉप, हीटर, खाना बनाने की सामग्री व किताबें जब्त कर लीं. इन कमरों में रह रहे छात्रों के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है. हालांकि, देर रात तक सामान का कोई दावेदार पुलिस के पास नहीं पहुंचा था.

प्राचार्य व सुपरिटेंडेंट के बयान पर प्राथमिकी : पटना कॉलेज के प्राचार्य रासबिहारी सिंह व सुपरिटेंडेंट हीरा मंडल के बयान के आधार पर जैक्सन छात्रवास के छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

आज नदवी व इकबाल में चलेगा अभियान
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शुक्रवार को नदवी व इकबाल छात्रावासों को खाली कराने के लिए अभियान चलाया जायेगा. साथ ही न्यू हॉस्टल के अलावा बीएन कॉलेज छात्रावास व सैदपुर छात्रावास को खाली कराया जायेगा. जो भी छात्र इनमें अवैध रूप से रहते पाये जायेंगे, उनके खिलाफ गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें