7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक लाभ के लिए पति को बताया मृत

नवीन पांडेय, सीवान रघुनाथपुरप्रखंड की दो महिलाओं ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते व अटूट बंधन को तार-तार करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना यानी पारिवारिक लाभ योजना पाने के लिए कागज में अपने सुहाग को मृत घोषित कर दिया. इस फर्जीवाड़े में ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी शामिल हैं. इसका खुलासा […]

नवीन पांडेय, सीवान

रघुनाथपुरप्रखंड की दो महिलाओं ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते व अटूट बंधन को तार-तार करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना यानी पारिवारिक लाभ योजना पाने के लिए कागज में अपने सुहाग को मृत घोषित कर दिया. इस फर्जीवाड़े में ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी शामिल हैं. इसका खुलासा माले नेता व पूर्व विधायक ने किया. इसके सामने आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि पहला मामला प्रखंड की गोपी पतियांव पंचायत में उजागर हुआ. गांव निवासी मुस्मात बच्ची देवी ने अपने पति स्व शिव मंगल राम की मृत्यु आठ फरवरी, 2007 बता प्रमाण पत्र हासिल कर लिया. और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रखंड कार्यालय में दावा भी ठोक दिया. वहीं दूसरा मामला भी इसी गांव में उजागर हुआ. गांव निवासी मु. तपेश्वरी देवी ने भी अपने पति गौरीशंकर राम की मृत्यु 13 जनवरी, 2008 बता कर मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल किया.और पारिवारिक लाभ योजन के लिए दावा ठोक दिया. इधर दावा मिलने के बाद पंचायत व प्रखंड कर्मियों ने भी दोनों के दावे को सही करार दे दिया और राशि देने की अनुशंसा कर दी. जिला प्रशासन ने भी स्वीकृति प्रदान कर विशेष घटक के तहत 10-10 हजार रुपये की राशि चेक से निर्गत करने व बैंक में उक्त दावेदार का खाता खोलने का निर्देश दे दिया. जिस चेक के माध्यम से उन्हें राशि दी गयी, जिसमें बच्ची देवी का चेक नंबर 488200 व तपेश्वरी देवी का 488206 है. यह निर्देश जिला प्रशासन ने पत्रंक संख्या 214/2013/2775 दिनांक 9.9.2013 को दिया था. पूरा मामला उस समय सामने आया जब माले नेता व पूर्व विधायक अमर नाथ यादव के हाथ पारिवारिक लाभ स्वीकृति सूची हाथ लगी. जहां उन्होंने अपने स्तर से इसकी पड़ताल की तो गोपी पतियांव के दोनों मृतक जिंदा पाये गये. इस संबंध में माले नेता ने कहा कि पूरा मामला संदिग्ध व फर्जीवाड़े का है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में संलिप्त पदाधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई व बरखास्तगी की मांग करेंगे. वहीं, इस संबंध में बीडीओ मो असगर अली ने जानकारी लेनी चाही, तो वह कुछ उचित जवाब नहीं दे सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें